Sainik Welfare and Rural Development Minister Ganesh Joshi reached Pithoragarh and reviewed the development works of district level officers.
पिथौरागढ़ 8 सितंबर, 2022 सूवि जनपद पिथौरागढ़ पहुंचे माननीय मंत्री कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखंड सरकार गणेश जोशी द्वारा विकास भवन सभागार में विभिन्न जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। मुख्य विकास अधिकारी, अनुराधा पाल द्वारा माननीय मंत्री जी का पुष्प भेंटकर स्वागत किया गया। माननीय मंत्री जी ने ” हिमालय बचाओ पॉलिथीन हटाओ” शपथ समारोह के तहत पॉलिथीन का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई।
बैठक में माननीय मंत्री द्वारा उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पीएमजीएसवाई, ग्रामीण विकास , मनरेगा आदि के माध्यम से जनपद अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों को जाना गया।
उन्होंने कहा विकास कार्यों को शीघ्र धरातल पर उतारने के लिए विभागीय अधिकारी जनता की समस्याओं को धरातल पर जाकर देखें। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण स्तर के लोगों तक भी पहुंचे तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार ग्रामीण स्तर पर भी किया जाए।
उन्होंने बैठक में कहा कि हमारी सरकार का संकल्प है कि किसानों की आय दुगनी की जाए। इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं की कीस्त जल्द किसानों के पास ही पहुंचेगी। माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लगभग 200 करोड़ रुपए की धनराशि की व्यवस्था बजट में की है, जिसके माध्यम से प्रत्येक किसान को ₹2000 दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को हॉर्टिकल्चर टूरिज्म के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। जनपद अंतर्गत सैनिकों के लिए शीघ्र सैनिक विश्राम गृह बनाया जाएगा । इसके साथ ही माननीय मंत्री जी ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि बैठक में पूर्ण तैयारियों के साथ ही प्रतिभाग करें।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिला अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला उद्योग महाप्रबंधक समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।