देहरादून- कोविड-19 के मामले कई देशों में बढ़ गए हैं खासकर जहां से इस वायरस की उत्पत्ति हुई, चीन, सहित ब्राजील, कोरिया, यूएस और जापान में फिर से इसके मामले आने लगे हैं। लिहाजा केंद्र सरकार ने फिर से राज्यों को अलर्ट किया है स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को चिट्ठी जारी करते हुए पूर्व में जारी गाइडलाइंस का पालन करने और टेस्टए ट्रेक और ट्रीट की नीति अपनाने की सलाह दी है।

साथ ही नए वेरिएंट को लेकर जानकारी साझा किए जाने के साथ ही राज्यों को गाइडलाइंस का पालन करने को कहा गया है। गौरतलब है कि कोविड.19 की महामारी मार्च 2020 में शुरू हुई थी और उसके दूसरे चरण की विभीषिका को कोई भूल नहीं सकता।