देहरादून, 05 फरवरी। रविवार को न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में पूर्व सैनिकों ने प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने मंत्री गणेश जोशी को अवगत कराया की पूर्व सैनिक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से प्रभावित होकर वह शीघ्र ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
उन्होंने कहा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता है, उनके विचारों और उनके फैसलों से प्रभावित होकर वह भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन करेंगे और जिसपर सभी पूर्व सैनिकों ने सहमति जताई है।
वहीं मंत्री जोशी ने मिलने पहुंचे सभी पूर्व सैनिकों की पार्टी में शामिल होने इच्छा पर प्रसन्नता व्यक्त की ओर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। मंत्री जोशी ने कहा निश्चित ही आने वाले चुनावों में पार्टी को इसका लाभ मिलने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी को मजबूती भी मिलेगी।
इस अवसर पर मेजर जनरल सम्मी सभरवाल भी उपस्थित थे।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सैन्य अधिकारियो का नाम
ले० जनरल शक्ति गुरुंग, मेजर जनरल आनंद सिंह रावत, मेजर जनरल ओपी सोनी, मेजर जनरल डी अग्निहोत्री, मेजर जनरल गुलाब सिंह रावत, मेजर जनरल रवि नायर, ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट, कर्नल डीके प्रधान, कर्नल संतोष गुरुंग।