- ऐसा वीर जिसने देश के लिए अपना जीवन दे दिया, ऐसे परिवार का भी अहम योगदान है देश के प्रति
ऋषिकेश : शहीद प्रदीप रावत की 6वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सोमवार को परशुराम चौक पर आयोजित हुए कार्यक्रम में नि. महापौर अनिता ममगाईं ने शहीद के स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शहीद की पत्नी नीलम और माता उषा देवी को शाल ओढाकर ममगाईं ने समानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए ममगाईं ने कहा, आज हम शहीद प्रदीप रावत को याद कर रहे हैं। वे हमेशा हम सबके दिल में हैं। जो देश के लिए अपनी प्राणों की आहुति देता है वह अमर हो जाता है।
ऐसे परिवार ने ऐसे वीर को जन्म दिया जिसने अपना जीवन का बलिदान देश के नाम कर दिया।उस परिवार का बहुत बड़ा योगदान है। नि. महापौर ने कहा, प्रदीप रावत 19 मार्च 2010 को सेना में भर्ती हुए थे। 2 अप्रैल 2017 को उडी सेक्टर में उनकी तैनाती थी। 12 अगस्त 2018 को वह शहीद हो गए। उनका जन्म 10 अक्टूबर 1990 में सैनिक कुंवर सिंह रावत के परिवार में हुआ । उनकी तीन बहनें हैं और वे इकलौते भाई थे।उनकी शिक्षा दीक्षा ऋषिकेश के अलग अलग विद्यालयों से हुई थी। इस अवसर पर कायर्क्रम में शहीद प्रदीप रावत के पिताजी श्रीमान कुंवर सिंह रावत, पत्नी नीलम रावत, चाचा भगवान सिंह रावत, वीर सिंह रावत ,सरला राणा, बृजपाल राणा, प्यारेलाल जुगरान ,सुरेंद्र सिंह कैन्तुरा, शैलेंद्र भंडारी, सुल्तान सिंह, अनिल भंडारी, दिनेश बिष्ट, वीर सिंह चौहान, भगवान सिंह सजवान, देवेंद्र कैन्तुरा, पूरन सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।