देहरादून। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की हैटिक पर बधाई दी। मंत्री ने मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को लड्ड खिलाया और पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनन्दन किया।
काबीना मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में पीएम मोदी व सीएम धामी की जुगलबंदी का असर देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट रूप से 5-0 से स्वीप किया है।