देहरादून। आज भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष द्वारा नवरात्रि के महापर्व पर चल रहे सामूहिक कन्या पूजन के अंतर्गत महानगर कार्यालय मे कन्या पूजन किया।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल नवरात्रों के शुभ अवसर पर 1008 कन्या पूजन के संकल्प के अनुसार महानगर में सभी अतिथियों के साथ कन्याओं का चरण स्पर्श कर विधिवत आरती एवं पुष्प वर्षा के साथ पूजन किया। महानगर अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे सनातन धर्म में मातृशक्ति की बहुत अहम भूमिका होती है।
महानगर के द्वारा सामूहिक कन्या पूजन कर समाज में मातृशक्ति का स्थान बहुत ऊंचा होता है यह संदेश देने की एक बड़ी पहल की है। मां शक्ति को स्मरण करते हुए महानगर के पदाधिकारी द्वारा कन्याओं का पूजन लगातार किया जा है, जिससे समाज में एक नई ऊर्जा उत्पन्न हो रही है। जिसके साथ समाज में समरसता का संदेश भी फैल रहा है। कार्यक्रम में राजपुर विधायक खजान दास, महापौर सुनील उनियाल गामा, श्रीमती मधु भट्ट, अनिल गोयल, भगवत प्रसाद मकवाना, राजेंद्र ढिल्लों, सुनील शर्मा, संतोष सेमवाल, महामंत्री सुरेंद्र राणा, विजेंद्र थपलियाल, मंत्री संदीप मुखर्जी, संकेत नौटियाल, गोविंद मोहन,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।