देहरादून, 30 अगस्त। डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में रेखीय विभागों के साथ बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश। जिलाधिकारी के निर्देश पर कोविड की तर्ज पर आईटीडीए में स्थापित किया गया कन्ट्रोलरूम। डेंगू से सम्बन्धित किसी भी शिकायत टैस्ट, बैड, प्लेटलेटस, लैब, चिकित्सालय आदि के लिए टोलफ्री नम्बर 18001802525 पर की जा सकती है कॉल। बैठक के दौरान ही जिलाधिकारी के फोन पर प्रभावित क्षेत्र से नगर निगम द्वारा फागिंग कार्यों में लापरवाही का काल आने पर, जिलाधिकारी ने फॉगिंग कार्यों में लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर निगम के अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद में डेंगू की रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश पर आईटीडीए में कन्ट्रोलरूम स्थापित किया गया। फॉगिंग कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए, फागिंग कार्यों को कन्ट्रोलरूम से संचालित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कन्ट्रोलरूम में आयुष, यूसेक, नगर निगम, सीमएओ कार्यालय से तैनात रहेगा स्टॉफ। 24×7 कार्य करेगा कन्ट्रोलरूम। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कन्ट्रोलरूम के माध्यम से हॉस्पिटल, बैड टैस्टिंग, आदि की समस्याओं के निस्तारण के साथ ही कांउसिंलिग भी की जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रतिदिन दो बार कन्ट्रोलरूम का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सी.एस रावत को बनाया नोडल अधिकारी तथा नगर निगम की ओर से मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डॉ अविनाश खन्ना को बनाया गया नोडल अधिकारी। अभियान चलाकर डेंगू के लार्वा को सामाप्त करने के दिए निर्देश। डेंगू से बचाव हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश। निर्माधीन साईटों एवं प्रतिष्ठानों में डेंगू का लार्वा मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्ध होगी कार्यवाही। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जांच की ओवर रेटिंग, तथा बैड होने के उपरान्त भी भर्ती न करने वाले चिकित्सालयों पर होगी कार्यवाही। इसके लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए कि ऐसी शिकायतों पर मजिस्ट्रेट को सम्बन्धित चिकित्सालय एवं लैब में जांच हेतु भेजा जाए सत्यता पाये जाने पर निर्धारित प्राविधानों के अन्तर्गत होगी कार्यवाही। जनपद में सचालित चिकित्सालयों की प्रतिदिन बैड की जानकारी कन्ट्रोलरूम को देने के निर्देश। इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यों में लापरवाही क्षम्य नही होगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सी.एस रावत, डॉ दिनेश चौहान, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डॉ अविनाश खन्ना, जिला डेंगू मलेरिया अधिकारी डॉ सुभाष जोशी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी के प्रमुख निर्देश :-
आईटीडीए में स्थापित किया कन्ट्रोलरूम, टोलफ्री नम्बर 18001802525, 24×7 कार्य करेगा कन्ट्रोलरूम।
टैस्ट, बैड, प्लेटलेटस, लैब, चिकित्सालय आदि की सभी शिकायतें की जा सकती हैं शिकायत।
मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रतिदिन दो बार कन्ट्रोलरूम का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
फागिंग कार्यों को कन्ट्रोलरूम से संचालित करने के निर्देश।
लैब, चिकित्सालयों से सम्बन्धित शिकायतों पर मौके पर जाकर जांच करेंगे मजिस्टेªट।
कन्ट्रोलरूम में आयुष, यूसेक, नगर निगम, सीमएओ कार्यालय से तैनात रहेगा स्टॉफ।
चिकित्सालयों में बैड आदि आवश्यक सुविधाओं की प्रतिदिन की जानकारी कन्ट्रोलरूम की दी जाएगी।