बागेश्वर 30 अगस्त। विधानसभा उप चुनाव की आठ सिंतबर को होने वाली मतगणना के लिए भी तैयारियां तेज हो गई है। बुधवार को डिग्री कॉलेज में मतगणना कार्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल व मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने मतगणना कार्मिकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कार्मिकों को व्यवहारिक और सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में माईक्रो आब्जर्वर, मतगणना सुपरवाइजर व मतगणना सहायकों ने हिस्सा लिया। मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन पूर्णतः प्रतिबंधित होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि मतगणना निर्वाचन का महत्वपूर्ण चरण है, इसमें छोटी सी भी गलती होने पर पूरा परिणाम व निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित हो जाती है, इसलिए विशेष सावधानी व पारदर्शिता के साथ मतगणना कार्य को संपन्न किया जाए। मतगणना कार्मिकों के कंधों पर अहम जिम्मेदारी है, जिसका कुशलतापूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनरों ने जो प्रशिक्षण मतगणना के लिए दिया है, उसे सही से समझ लें और उसका ध्यान रखें। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा मतगणना को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व तटस्थ होकर संपन्न कराना है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पूर्णतया अनुपालन करते हुए मतगणना को सकुशल संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा-निर्देशों का कडाई से पालन कर किसी भी संशय की स्थिति में संबंधित आरओ एव एआरओ से जानकारी लें। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन ने कहा कि मतगणना का कार्य आठ सिंतबर को सुबह 08.00 बजे से शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उप निर्वाचन में ईवीएम से मतगणना हेतु 14 टेबल व पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस के लिए नौ-नौ टेबलें लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर बिना अनुमति पत्र के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेंगा। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना के लिए की जाने वाली तैयारियों, कानूनी प्रावधान, मतगणना एवं मतगणना के बाद के प्रावधानों के विशय मे विस्तार से जानकारी दी गई। में मास्टर ट्रेनर दीप जोशी व डॉ. राजीव जोशी ने सभी कार्मिकों को विधिवत प्रशिक्षण देते हुए मतगणना की सभी बारीकियों को रेखांकित किया। इस अवसर रिटर्निंग ऑफिसर हरगिरि, उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, एलडीएम एनआर जौहरी सहित मतगणना कार्मिक मौजूद रहें।