दुबई में चमकी पहाड़ की बेटी फ्रेश फेस ऑफ बॉलीवुड अवार्ड से नवाजी गई अभिनेत्री आरुषि निशंकआरुषि निशंक ने अरब देशों में विशेष रूप से दुबई में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग की संभावनाओं के बारे में बात की।
उन्होंने कहा कि फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग दुबई और यूएई के अन्य हिस्सों में हो।प्रसिद्ध अभिनेत्री, फिल्म निर्माता और सामाजिक कार्यकर्ता आरुषि निशंक को दुबई में ग्लोबल इंस्पिरेशनल अवार्ड्स और फैशन फेस्टिवल में शेख याकूब अल अली और एचई आरेफा अल फलाही की ओर से ”फ्रेश फेस ऑफ बॉलीवुड” के रूप में सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड आरुषी निशंक को बतौर एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर बॉलीवुड में उनके बेहतरीन काम के लिए दिया गया।