Dehradun news – आज थाना कैंट पुलिस को एमएलसी प्राप्त हुई है। जिसकी जांच पर पाया गया की एक महिला निवासी पण्डितवाड़ी थाना कैंट जनपद देहरादून जो कि काफी गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर उपचाराधीन है। उपचारकर्ता डॉक्टर द्वारा बताया की आज समय 1:45 बजे एक व्यक्ति निवासी पंडितवाडी देहरादून द्वारा उक्त महिला को गम्भीर हालत में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जो वेंटिलेटर पर है जो काफी गंभीर हालत में है तथा बोलने में असमर्थ है।
उक्त व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उक्त महिला मेरे घर पर हाउस कीपिंग का कार्य करती है जो अपनी पुत्री के साथ मेरे घर पर ही ऊपर के कमरे मे रहती थी। दोनो मां बेटी में किसी बात को लेकर आपस में कुछ कहा सूनी हो गई थी उसके बाद सुबह महिला द्वारा ऊपर कमरा बंद करके पंखे में फंदा लगाकर फांसी लगा ली अस्पताल में महिला के परिजन मौजूद हैं। चिकित्सकों की राय से पीड़िता की स्थिति गंभीर है।