“पुनीत सागर अभियान” “11 उत्तराखंड बालिका वाहिनी। “, डी. बी. एस. (पी.जी) कॉलेज एन.सी.सी. कैडेट्स,( ए. एन. ओ.) कैप्टन. डॉक्टर. महिमा श्रीवास्तव ने 9 जून 2023 को रिस्पना नदी के नालापानी जाकर अपने एन.सी.सी. कैडेट्स के साथ वहां की साफ सफाई की जो की खत्म होने के कगार पर थी उसको पुनर्जीवित करने के लिए साफ – सफाई अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत डी.बी.ए.(पी. जी.) के एन.सी.सी. कैडेट्स ने नालापानी रिस्पना की साफ सफाई कर उसे साफ बनाया गया। जिसमें उन्होंने पोस्टरो एवं बैनरों के माध्यम से जन सामान्य को जागरूक करने के साथ- साथ 17 किलो वेस्ट इकट्ठा किया गया और उसकी प्रोसेसिंग करने हेतु उसे “वेस्ट वेरियर सोसाइटी” को दिया गया ताकि उसको रीसायकल एवं रीयूज़ किया जा सके।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2024