देहरादून,08 दिसंबर
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को जीएमएस रोड स्थित कुर्मांचल भवन में अपने पिता स्व.श्याम दत्त जोशी जी की स्मृति में निर्मित दुर्गा मंदिर के तृतीय स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सुन्दरकाण्ड एवं भण्डारे का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज, विधायक सुरेश गडिया, विधायक सबिता कपूर,सरिता आर्य, रेनू बिष्ट, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल सहित भाजपा के कई बड़े पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।

यह भी देखे- The Governor celebrated the 73rd Armed Forces Flag Day today and saluted the immortal soldiers.
मंत्री जोशी ने परिवार सहित सुंदरकाण्ड का पाठ किया। इस अवसर पर उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने पिता स्व.श्याम दत्त जोशी की स्मृति निर्मित मंदिर में सुन्दरकाण्ड एवं भंडारे का आयोजन करते है।
