Dehradun News: भाजपा देहरदून महानगर महामंत्री सुरेन्द्र राणा ने मन्दाकिनी विहार में नाली निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, प्रान्तिय खण्ड को ज्ञापन देते हुए लिखा कि अवगत कराना है कि मसूरी विधानसभा के अर्न्तगगत स्थान मन्दाकिनी विहार से कण्डोली मार्ग लगभग 2 किलो मीटर ब्रह्मावाला से पहले 175 मीटर लम्बाई में मार्ग के दोनों ओर नाली न होने के कारण बरसात में बहुत अधिक जलभराव की समस्य उत्त्पन्न हो रही है जिस कारण वाहनों एवं स्थानीय लोगों के पैदल आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें केण्सीण् नाली ब्रह्मावाला पुल से पहले कॉस ड्रेन का निर्माण करवाया जाना अति आवश्यक हो गया है।
तथा महोदय राजेश्वर नगर फेस 4 में 200 मीटर के0सी0 नाली का दोनों ओर निर्माण करवाना भी अति आवश्यक हो रहा है।
अतः महोदय से निवेदन है कि उक्त स्थानीय लोगों व वाहनों के आवगमन की समस्यों के समाधान हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित करनें कष्ट करें।