Big Breaking:- Chief Minister Dhami today participated in Clean City Green City Yehi Hai Mera Dream City program
देहरादून नगर निगम द्वारा राजधानी देहरादून में आज क्लीन सिटी ग्रीन सिटी यही है मेरा ड्रीम सिटी नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की।इस दौरान उन्होंने खुद सफाई की और दुसरो को भी अपने आसपास सफाई रखने की अपील कीउन्होंने यहां आए सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार का सपना है की राजधानी देहरादून को ग्रीन और क्लीन बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सबको हफ्ते में 2 घंटे का समय जरुर निकालना चाहिए और यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है।उन्होंने यहां आए सभी युवाओं को भी संदेश देकर कहा कि सभी युवाओं को मिलजुल कर राजधानी को स्वच्छ बनाने के लिए अपना भरसक प्रयास करते हुए अपने एम पर फोकस करना चाहिए।