Agriculture Minister Ganesh Joshi participating in Ganesh worship program at Canal Road
देहरादून, 06 सितंबर, प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के केनाल रोड़ स्थित बारीघाट में भारतीय जनता पार्टी की कर्मठ कार्यकर्ता स्वाति द्वारा आयोजित गणेश पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कैबिनेट मंत्री जोशी ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की ओर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारत को मेलों, उत्सवों और त्यौहारों का देश कहा जाता है। हमारा देश त्योहारों और उत्सवों का देश है ये त्यौहार और उत्सव ही समाज को जीवंत बनाते हैं। हमारे सामाजिक उत्सव तीज-त्यौहार विभिन्न संस्कार हमें जीवन की सीख देते हैं जिनके माध्यम से हम अपने जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में सक्रिय रहते हैं।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेंद्र राणा, मंजीत रावत, अमित कुमार, सोनू कुमार, पार्षद कमल थापा, चुन्नी लाल, अमित थापा, बविता, उमा थापा, अनिता ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित रहे।