देहरादून 29 अगस्त, देर रात से भारी बारिश के कारण देहरादून के राजपुर के काँठबंगला सहित जोहड़ी रोड, टिमली मानसिंह तथा किशनपुर क्षेत्र में अत्यधिक नुक़सान के चलते कृषि मंत्री ने अपने आज के सभी दिवस कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं और मंत्री जोशी आज प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे।
विदित हो कि काठबंगला में 3 लोग मलवे में दबे हैं। बचाव कार्य जारी है। कृषि मंत्री गणेश जोशी मौके पर पहुंचकर स्वयं राहत बचाव कार्यों में सहयोग कर रहे हैं।
मंत्री कार्यालय में समीक्षा अधिकारी देव रावत के द्वारा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री जोशी आज मसूरी दौरे पर थे, जहाँ उन्हें मेजर ध्यानचंद होकी टूर्नामेंट के समापन समारोह सहित कई अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना था। मंत्री के निर्देशो के बाद उनके आज के सभी कार्यक्रम निरस्त करते हुए उनके आपदा क्षेत्र में ही रहने की जानकारी दी गयी है।