विधानसभा की भर्तियों पर सरकार ने महाधिवक्ता से मांगा परामर्श।
नैनीताल हाईकोर्ट में महाधिवक्ता सूर्यनारायण बाबुलकर से मांगा गया परामर्श।।

महाधिवक्ता कर्मचारियों के नियमितीकरण की वैधता पर देंगे रिपोर्ट।।
रिपोर्ट मिलने के बाद ही विधानसभा में नियुक्त 2016 से पहले के कर्मचारियों का भविष्य होगा तय।।
23 सितंबर को मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने 228 कर्मचारियों को दिखाया था बाहर का रास्ता।
अब 2016 से पहले नियुक्त हुए कर्मचारियों के गले में लटके तलवार।।
विधानसभा से हटाए गए कर्मचारी पिछले 34 दिनों से लगातार कर रहे हैं प्रदर्शन।।