देहरादून एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस 20 अगस्त। उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र रावत की अध्यक्षता में तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम मेरी संस्कृति-मेरी पहचान संयोजिका नैना लखेड़ा के संयोजन के द्वारा लक्ष्मी वेडिंग पॉइंट तुनवाला देहरादून में हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वंदना से हुई जिसे आरोही थपलियाल द्वारा प्रस्तुति से हुई।
कार्यक्रम में उत्तराखंड की लोक गायिका लीला बिष्ट, मधु बेंजवाल,लोक गायक हरीश मेहरा सहित बाल कलाकारों ने प्रतिभाग और सुंदर प्रस्तुतियाँ पेश की जिसमें बाल कलाकारों में परिधि चंदौला, अक्षत सती, नक्षता ठाकुर, अनिष्का राणा, सक्षम रावत, गौरी, इशिका कंडारी, साक्षी, अक्षिता पटवाल, कनिका, सुषमा खंडूरी, सुनीता रावत, तमन्ना गुसाई, रामेश्वरी रावत, सरस्वती बडोला, गुंजन खत्री, परी बिष्ट, कंचन नेगी, अनुराधा बिष्ट, अनिरुद्ध बिष्ट,अंशिका गैरोला,प्रख्या नेगी,अदिति नेगी, नंदनी, अविशी सकलानी, अंशिका नेगी, प्रार्थी नेगी, सुनीता थपलियाल ने सुन्दर प्रस्तुति की। इस अवसर पर सुनील ध्यानी, विजय बौड़ाई, शांति भट्ट, बहादुर सिंह रावत, रामकुमार शंखधर, नीलम लखेड़ा, उत्तरा पंत, मधु सेमवाल, अनिल डोभाल, ब्रिज मोहन सजवाण, सरोज रावत, प्रमिला रावत, किरण रावत, रमा चौहान, उषा रमोला, आदि उपस्थित थे।