देहरादून- प्रदेश में पिछले कई दिनों से कई जिलों में कोरोना के नए मामले शून्य रहे हैं जो अच्छे संकेत हैं। उत्तराखण्ड में टिहरी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर में बीते 27 मार्च से 2 अप्रैल तक कोरोना का एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया है जो अच्छे संकेत माने जा रहे हैं।
राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर देहरादून और हरिद्वार से कोरोना का एक-एक नया मामला सामने आया है। इस बीच एक व्यक्ति की कोरोना से हरिद्वार के मेट्रो अस्पताल में मौत भी हुई है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 4 लोगों ने इस संक्रमण से रिकवरी भी की है और रिकवरी रेट फिर से बढ़कर 96 प्रतिशत पर चली गई हैं। राज्य में अब एक्टिव केस मात्र 191 रह गए हैं।