नई दिल्ली। देश में पेट्रोल समेत डीजल की कीमतों में एक बार फिर उछाल आता दिख रहा है। गौरतलब है कि देश में रोजाना 80 पैसे प्रति दिन की दर से रोजाना तेल की कीमतों में बढ़ोतरी मिल रही है।
देश में पीछले 13 दिनों में 11 बार तेल में रेट बढ़ चुके हैं। आज यानि रविवार सुबह ईंधन के दाम 80 पैसा प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 103.41 रुपये का हो गया है, वहीं डीजल के दाम 94.67 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं।
एक बार फिर महंगाई देश के मध्यम वर्ग को रूलाने लगी है, देश के मध्यम वर्ग की आमदनी में इजाफा तो मामूली होता है किन्तु मुद्रास्फीति बहुत अधिक होती जा रही है।