Under Seva Pakhwada, Minister Ganesh Joshi did cleanliness and plantation under “Catch the Rain”
देहरादून 29 सितंबर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाडा के तहत प्रदेशभर में भाजपा विभिन्न सेवा के कार्यक्रमो का आयोजन कर रहीं है।इसी कड़ी में, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को कैच द रेन अभियान के जल संरक्षण एवम् बृक्षारोपण किया। यह कार्यक्रम उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मसूरी रोड स्थित चुनाखाला में आयोजित किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने फलदार पौधे का रोपण कर वृक्षारोपण किया। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जल संरक्षण और उसके संवर्धन के लिए पौधा रोपण किया जाना चाहिए और इस अभियान में मंत्री जोशी ने लोगो से बढ़कर चढ़कर हिस्सा लेने का भी आग्रह किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दीपक पुंडीर, राकेश रावत, विक्रम चौहान, बीर सिंह चौहान, प्रेम सिंह पांवर, सिद्दार्थ थापली, सपना, अभिलाष, कुणाल, प्रियांशु, राजेश, धीरज सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।