Minister Ganesh Joshi attending the launching program of The Masters Class
देहरादून, 29 सितंबर – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून स्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में “द मास्टर्स क्लास ” के लॉन्चिंग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सुपर 30 फाउंडर आनंद कुमार और द मास्टर्स क्लास के चेयरमैन के मुकेश लाल साथ “द मास्टर क्लास ” का लांच किया।
इस कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और विधायक खजाना दास जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण भी उपस्थित रहे। वहीं इस अवसर पर मंत्री जोशी ने अपने संबोधन के दौरान सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए “द मास्टर क्लास ” चेयरमैन को बधाई ओर शुभकामनाएं दी। मंत्री जोशी ने कहा कि निश्चित रूप से देहरादून में इसका लाभ बच्चो को मिलेगा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत,सुपर 30 फाउंडर आनंद कुमार द मास्टर्स क्लास चेयरमैन मुकेश लाल, विधायक खजाना दास जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण भी उपस्थित रहे।