रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से 02 नेपाली व्यक्तियों क्रमशः अभिषेक शाही पुत्र भीमराज शाही निवासी ग्राम डिलीकोट थाना पामना जिला कालीकोट नेपाल हाल निवासी गुप्तकाशी को 15 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब तथा कृष्ण चोलगाई पुत्र श्री नेत्र प्रकाश निवासी ग्राम रामनी थाना पादमगढ़ जिला कालीकोट नेपाल को 20 अद्दे व 16पव्वे के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध थाना ऊखीमठ पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से प्रचलित वर्ष 2023 के प्रारम्भ से अब तक आबकारी अधिनियम के तहत कुल 97 अभियोग पंजीकृत कर 123 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस अवधि में ₹ 22,63,700 मूल्य की 3754 बोतल, 72 केन बीयर व 5 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी की गयी है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही जारी है।