देहरादून। आज डूंगा स्थित वैटेज हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय स्क्वैश प्रति योगिता का समापन बड़ी उत्साह के साथ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गिरिराज परमार वैंटेज हॉल के निदेशक ऋषि सिहं एवं प्रधानाचार्या सीमा शारदा मुख्य अतिथि के रूप में मौजदू रहे।
यह हैं आज के खेलों के विजेता।
बालक वर्ग के अंडर 11 मेंप्रथम वि जेता अर्णव धीमान वेल्हम ब्वायज, अनीश अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के अंडर 13 लवित अग्रवाल, वेल्हम ब्वायज प्रथम वहीं मानस मोहन वेल्हम ब्वायज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग के अंडर 13 मेंझील राठौड़ वेल्हम गर्ल्स एवम प्रतिज्ञा वैंटेज हॉल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के अंडर 15 मेंवीर संधू ने प्रथम स्थान, अनन्य रूंगटा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका अंडर 15 में गुरुकीरत कौर ने प्रथम स्थान, गार्गी आर्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के अंडर 17 में अतुलित त्रिपाठी प्रथम स्थान व जोरावर संधूने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालि का वर्ग में अंडर 17 में गुरलीन कौर प्रथम विजेता व गौरिशा द्वितीय विजेता रही। बालक वर्ग मेंअंडर 19 में आकाश पाठक प्रथम व तेजस्वा द्वितीय विजेता रहे।
इस मौके पर ये लोग रहे मौजूद।
इस अवसर पर विद्यालय के खेल विभाग देहरादून जिला स्क्वैश एशोसिएशन सचिव मत्ृयजंुय सह सचिव पौरष गप्ुता मौजदू रहे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना को बनाए रखने के लिए विजेता खिलाड़ीयों एवम प्रति भागी खि लाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। ताकि भविष्य में इस प्रकार प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहे, और खिलाड़ी राष्ट्रीय एवम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर उपलब्धियां प्राप्त कर सकें।