देहरादून। प्रत्येक साल बारीश होते ही पहाड़ से लेकर मैदान तक बारीश का मौसम बना हुआ है। एक तरफ जहां पहाड़ों में भू स्खलन से पहाड़ दरक रहे हैं वहीं दूसरी ओर मैदानी इलाकों में समान्य जन पानी के भराव से परेशान है, साथ ही नदी और नालों का पानी लोगों के घरों और खेतों में घुस कर कोहराम मचा रहा है। खैर और आने वाले सात दिन तक बारीश से तो कोई छुटकारा या राहत देखने को नहीं मिल रही है।
आने वाले दो दिन इन जनपदों में बारीश का रेड अलर्ट-
राज्य मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार 13 अगस्त और 14 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपदों में भारी मूस्लाधार बारीश का रेड अलर्ट जारी किया है।
राज्य मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार 13 अगस्त और 14 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपदों में भारी मूस्लाधार बारीश का रेड अलर्ट जारी किया है।
राज्य मौसम विज्ञान केन्द ने 15 से 17 अगस्त के बीच बारीश का येलो अलर्ट जारी किया है। सभी प्रकार की नदी और नालों के बीच रहने वाले को सावधान और सुरक्षित स्थानों पर रहने के निर्देश दिये गये हैं।