These leaders of Bageshwar met the Chief Minister under the leadership of Minister Chandan Ram Das.
आज मंत्री चंदन राम दास के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, विधायक कपकोट सुरेश गड़िया, ब्लॉक प्रमुख गरुड़ हेमा बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष इंद्र सिंह बिष्ट ने मुलाकात कर मुख्यमंत्री को बागेश्वर जिले के विकास खंड गरुड़ में आयोजित माँ कोट भ्रामरी मेले का शुभारंभ करने के लिए आमंत्रित किया।।
साथ मे सुमित्रा नंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में पी0जी0 स्तर की कक्षाएं संचालित करने व तहसील काफलीगैर में राजकीय महाविद्यालय खोलने व इस वर्ष से कक्षाएं प्रारम्भ करने के सबन्ध में चर्चा वार्ता की।।