देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी विधायकों से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की व्यापक जनहित से जुड़ी दस औचित्यपूर्ण आवश्यक विकास योजनाओं के प्रस्ताव प्राथमिकता के क्रम में तैयार करते हुए उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
उत्तराखंड में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और के नेतृत्व में राज्य सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ काम कर रही है। उत्तराखंड में प्रत्येक क्षेत्र का योजनाबद्ध एवं चरणबद्ध रूप से विकास के जाने की दृष्टि से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास, सबका प्रयास के तहत पार्टी सीमा के ऊपर उठकर राज्य के विकास में सभी विधायकों से सहयोग का अनुरोध करते हुए पत्र जारी किया है।
मुख्यमंत्री ने पत्र में अनुरोध किया है कि अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के व्यापक जनहित से जुड़ी दस औचित्यपूर्ण आवश्यक विकास योजनाओं के प्रस्ताव प्राथमिकता के क्रम में तैयार करते हुए जल्द उपलब्ध कराएं।