Dehradun News: Shri Guru Ram Rai University की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ‘हरेला सप्ताह’ के अंतर्गत आज मंगलवार को ‘ Tree plantation का कार्यक्रम’ आयोजित किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार खंडूरी सहित फैकल्टी सदस्यों द्वारा फलदार एवं छायादार पौधे रोपे गए। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर यशवीर दीवान द्वारा Tree plantationकर पर्यावरण संरक्षण की अपील की गई कुलसचिव डॉ अजय कुमार खंडूरी ने सभी छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण को हरा भरा रखने की शपथ दिलाई।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ दीपक सोम ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय में हरेला सप्ताह के दौरान 100 से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा। इस मौके पर डॉ गीता रावत डॉ सुमन विज डॉ. अरुण कुमार डॉ प्रियंका बनकोटी डॉ. सरस्वती काला डॉ. कंचन जोशी इत्यादि उपस्थित रहे।