Roti Day Club Dehradun: आज रोटी डे क्लब के अंतरराष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष साहिल यादव गोरखाली सुधार सभा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पदम थापा से मुलाकात की जहां रोटी मैन साहिल यादव द्वारा बताया गया कि गोरखाली समाज ने हमेशा देश सेवा का रास्ता चुना |
![Dev Bhoomi Samiksha Roti Day Club Dehradun के अध्यक्ष साहिल यादव ने गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम थापा से की मुलाकात, जल्द ही दोनों करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस -](https://devbhoomisamiksha.com/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-02-at-18.29.07_52b5f469-1-576x1024.jpg.webp)
गोरखाली समाज और हमारी विचारधारा मिलाती है,भारत देश के साथ अंतरराष्ट्रीय मंच में नेपाल देश में भी रोटी दे क्लब द्वारा सेवा का विस्तार किया जाएगा वही गोरखाली सुधार सभा के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने रोटी डे क्लब के मानवता सेवा अंतरराष्ट्रीय प्रयासों की सरहना कि जल्दी ही दोनों जल्दी ही दोनों अध्यक्षों द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी