Rural Development Minister expresses his condolences on the tragic accident in Mori.
देहरादून, 22 जून, ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ( Ganesh Joshi) ने उत्तरकाशी जनपद की मोरी (Mori) तहसील के फिताड़ी (Fitadi) गांव में मनरेगा अंतर्गत काम करने गई 5 महिलाओं की मिट्टी खोदते समय मिट्टी में दबने की तथा गंभीर रूप से घायल एक महिला की मृत्यु के दर्दनाक हादसे के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने जनपद उत्तरकाशी के जिलाधिकारी से दूरभाष पर घटना की जानकारी ली तथा घायलों को तत्काल उचित उपचार दिलाए जाने तथा हताहत महिला के परिजनों को वाजिब राजकीय मदद दिलवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गांव के पास मिट्टी निकालने गई 5 महिलाओं के मिट्टी में दबने तथा घटना में गंभीर रूप से घायल सूरी (30 वर्ष) पत्नी विद्धान सिंह की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी ले जाते समय दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मृत्यु होने की सूचना है। मोरी के फिताड़ी गांव में हुआ यह हादसा बेहद दर्दनाक और दुर्भाग्यपूण है। इस हादसे में हातहत हुई सूरी देवी के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। जिलाधिकारी को उचित कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं।