Dehradun – आज 15 अगस्त 2024 को आजादी के महापर्व पर रोटी डे क्लब ने 11 हजार जरूरतमंद बच्चों को कलाम दान पेंसिल दान शिक्षासमग्रि महादान का वर्ल्ड रिकॉर्ड देहरादून के विभीन सरकारी सुकुलो ,में और देहरादून की विभीन बस्ती मै शिक्षा सामग्री का महादान वर्ल्ड रिकॉर्ड 180 मिनट मैं बनाया है.
रोटी डे क्लब के अंतरराष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष साहिल यादव रोटी डे क्लब के महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा के नेत्रत्व में प्रोग्राम हुआ रोटी डे क्लब गर्ल्स विंग महक रावत,अदिति शर्मा,प्रिया राघव,अवनी शर्मा,मीडिया प्रभारी अनिल यादव,बिन्नी उन्नियाल वाशु कश्यप आदित्य, मोहित पाठक उपस्थित थे