देहरादून, 01 फरवरी। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी बुधवार को देहरादून इंदर रोड स्थित तस्मिया एकेडमी में अब्बास तय्यबजी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा आयोजित महान स्वतंत्रता सैनानी न्यायमूर्ति अब्बास तैयबजी (छोटा गांधी) की 170वीं जयंती के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग।
इस अवसर पर मंत्री जोशी ने महान स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं पूर्व न्यायाधीश अब्बास तय्यबजी की 170वीं जन्म जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि अब्बासजी ने जलियावाला बाग काण्ड से विचलित होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के साथ स्वतंत्रता संग्राम के राष्ट्रीय आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। उन्हें छोटा गांधी भी बोला जाता है।
मंत्री जोशी ने कहा 1854 में गुजरात (बढ़ौदरा) में जन्मे तय्यबजी अपने सेवानिवृति के बाद 1918 से वह मसूरी में आकर रहने लगे। मसूरी से उनका बेहद करीबी नाता था ।
मंत्री जोशी ने कहा मसूरी में उनकी स्मृतियों को संरक्षित रखने के लिए मैं व्यक्तिगत तौर पर काम करूंगा ताकि आने वाली पीढियों को स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के बारे में ज्ञात हो सके । इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व निदेशक एलबीएस एकॉडमी के डॉ.संजीव चौपड़ा द्वारा लिखी पुस्तक “वी द पीपल ऑफ द स्टेट्स ऑफ भारत” का विमोचन भी किया। इस अवसर पर आयोजको द्वारा मंत्री जोशी का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर डॉ. एम फारूख, पूर्व निदेशक एलबीएस एकॉडमी डॉ.संजीव चौपड़ा, कर्नल एम के.हुसैन, पर्व पीसीसीएफ जयराज, डॉ. दलजीत कौर, डॉ. आर के बक्शी सहित कई लोग उपस्थित रहे।