गुरुवार को ग्राम भटवाड़ी, नैनबाग स्थित मां गौरजा देवी मंदिर के प्रांगण में आयोजित चार दिवसीय पूजन कार्यक्रम के समापन के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमारी संस्कृति का संरक्षण होगा तथा आने वाली हमारी पीढ़ियाँ अपनी जड़ों से जुड़ी रहेंगी ।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा हिंदू धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार व धार्मिक/सांस्कृतिक आयोजनों के संरक्षण के लिए उठाए गए कदमों के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कार्यक्रम में आमंत्रण के लिए समिति का धन्यवाद किया। उन्होंने महिलाओं का ध्यान केंद्र तथा राज्य सरकार की महिला केंद्रित नीतियों की ओर अग्रसित करते हुए कहा कि मोदी जी की अधिकांश योजनाएं महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष करण कंडारी, प्रधान संघ के अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत, युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अंशुल चावला, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजेश सजवाण, समिति के अध्यक्ष सुनील सेमवाल, प्रधान राजवीर सिंह रावत सहित कई गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।