जौनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत परोगी में आयोजित 23वें क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक शरदोत्सव कार्यक्रम के समापन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने बतौर मुख्यअतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने सबसे पहले समिति के पदाधिकारियों को भव्य आयोजन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा कबड्डी के मैच का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका हम सभी को लाभ लेना है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। क्षेत्र के युवाओं के खेलने के लिए बहुउद्देशीय भवन के निर्माण के लिए उन्होंने पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने क्षेत्र में समय समय पर होने वाले इस प्रकार के आयोजनों की सराहना की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चल रही कांडी पम्पिंग योजना की मांग को युवा मुख्यमंत्री जी ने पूर्ण कर लिया है। साथ ही साथ परोगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषणा कर दी गई है।
यह भी देखे- विश्व एड्स दिवस पर आयोजित होंगे जन जागरूकता कार्यक्रमः डॉ0 धन सिंह रावत
इस अवसर पर शेर सिंह पुंडीर , डा० विरेंद्र सिंह रावत, रोशन सजवाण, राजेश सजवाण, सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।