देहरादून 24 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Maan ki Baat) का 110वां संस्करण 25 फरवरी को होने जा रहा है। मन की बात के 110वें संस्करण को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि मन की बात का प्रत्येक संस्करण देश के युवाओं, महिलाओं, किसानों को समर्पित होता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मन की बात को सुनना चाहिए ताकि विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी हमें प्राप्त हो सके।
मंत्री ने बताया कि मन की बात के 110वें संस्करण को वह मसूरी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 8 सालावाला के बूथ संख्या 76 में सुनेंगे।