



मसूरी विंटर कार्निवाल के समापन के अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी पहुंचे। जहां उन्होंने गांधी चौक में आयोजित विंटर कार्निवाल कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मसूरी पहुंचने पर मंत्री जोशी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मंत्री जोशी ने विंटर कार्निवाल के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी ।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहां की उत्तराखंड की संस्कृति और सभ्यता देश ही नहीं बल्कि विश्व में अलग महत्व रखती है । उन्होंने कहा कि जब हम जागर लगाते है तो देवी देवता धरती पर आ जाते है। इस कार्निवाल के माध्यम से हमारी संस्कृति का आदान-प्रदान होता है उन्होंने कहा कि विंटर कार्निवाल के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखी जाती है उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से जहां स्थानीय कलाकारों को बड़ा मंच मिलता है वही देश विदेश से आए पर्यटक यहां के व्यवसाय में अपना योगदान देते हैं। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विंटर कार्निवाल में सभी ने अपनी भागीदारी निभाई है और इसकी सफलता के लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर मंत्री जोशी ने मसूरी स्थित मॉल रोड में लगाई गई स्टालों का अवलोकन भी किया। साथ ही मंत्री जोशी ने खरीददारी भी की और दुकानदारों का हाल चाल भी जाना। इस अवसर पर आयोजको द्वारा मंत्री जोशी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सतीश ढौंडियाल, युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, अरविन्द सेमवाल कुशाल राणा सहित कई लोग उपस्थित रहे।