चन्द्रयान की सफलता से मोदी सरकार पर देशवासियों सहित युवाओं का विश्वास हुआ ओर मजबूत-अनिता ममगाई
ऋषिकेश- आर्दश ग्राम वार्ड संख्या पांच में महापौर अनिता ममगाई ने वोटर चेतना महा अभियान के तहत युवा मतदाताओं को उनके मत्ताधिकार को लेकर जागरूक किया। इस दौरान युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।सोमवार को आर्दश ग्राम में महापौर अनिता ममगाई ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वोटर चेतना महा अभियान के तहत नये वोटरों को जोड़ने के लिए जोरदार तरीके से अभियान चलाया। महापौर ने बताया कि पार्टी के पदाधिकारियों को नए मतदाताओं के पहचान पत्र बनवाने और पुराने वोटरों को आइडेंटिफाई करने का काम दिया गया है। इसके अलावा शिफ्ट हुए मतदाताओं का पहचान पत्र में नाम जोड़ने सहित विभिन्न क्रियाकलापों के दायित्व दिए गए हैं। अभियान में भाजपा कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाता पहचान पत्र का वोटर लिस्ट से मिलान करेंगे। यदि कोई छूट गया है या नए मतदाता पहचान पत्र बनने हैं तो उन पर संबंधित फार्म भर कर मतदाताओं की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि चन्द्रयान की सफलता के बाद प्रधानमंत्री मोदीजी को लेकर युवाओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा शक्ति जिस प्रकार आगे बढ़कर अपने वोट बनवाने के लिए आगे आ रही है उससे तय है कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के साथ प्रंचड बहुमत के साथ मोदीजी के नेतृत्व में एक बार फिर भाजपा सरकार केन्द्र में बनेगी। इस दौरान पार्षद अनिता रैना, विजय बडोनी,कमला गुनसोला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा,पूर्व सभासद राजकुमारी जुगलान,विजयलक्ष्मी भट्ट
मण्डल महामंत्री ऋषिकेश पवन शर्मा, मण्डल महामंत्री वीरभद्र गौरव कैन्थोला आदि मौजूद रहे।