देहरादून। क्लीन एंड ग्रीन एनवायरनमेंट सोसाइटी द्वारा देहरादून के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 30 से अधिक फलदार, छायादार तथा विभिन्न प्रकार के फूलो के वृक्षों का रोपण किया गया। लगाए गए वृक्षों मे आम, कागजी नींबू, तेजपात, अशोका, सिल्वर ओक, केसिया सामिया, कटहल, आंवला, बांस, नाशपाती, गुड़हल, आडू के वृक्ष शामिल किए गए। वर्ष 2023 में क्लीन एंड ग्रीन एनवायरनमेंट सोसाइटी द्वारा किया गया यह आठवां वृक्षारोपण अभियान है।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कौलागढ़ की प्रधानाध्यापक द्वारा समिति से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण किये जाने हेतु निवेदन किया गया, जिसे स्वीकार करते हुए समिति ने विद्यालय में वृक्षारोपण किया। समिति द्वारा विद्यालय के अध्यापकों को लगाए गए वृक्षों की देखभाल करने और उन्हें बचाने का प्रण दिलाया गया। इस वर्ष समिति द्वारा 2000 से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक समिति द्वारा इस वृक्षारोपण सत्र में लगभग 700 से अधिक वृक्ष लगाए जा चुके हैं। क्लीन एंड ग्रीन एनवायरनमेंट सोसाइटी द्वारा पर्यावरण को बचाने का जो बीड़ा उठाया गया है उस उद्देश्य पर हमारी समिति खरी उतरकर लगातार वृक्षारोपण कर रही है। और पूरे देहरादून शहर को हरा भरा बनाने की प्रतिज्ञा पर कायम है।
इस वृक्षारोपण अभियान में समिति के अध्यक्ष राम कपूर, उपाध्यक्ष रंदीप अहलूवालिया, कोषाध्यक्ष शम्भू शुक्ला, सचिव जेपी किमोठी, संयोजक नितिन कुमार, दीपक वासुदेवा, मंजुला रावत, सोनिया, राकेश दुबे, प्रदीप रावत, कुलजिंदर सिंह, विश्वास दत्त, सुरजीत तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कौलगढ़ का स्टाफ उपस्थित रहा।