Jim Corbett National Park : नमस्कार दोस्तो देवभूमि समीक्षा के इस खास आर्टिकल में आपका स्वागत है, आपने Jim Corbett National Park के बारे में तो जरूर सूना व पढ़ा होगा। आज हम आपको जिम कार्बेंट नेशनल पार्क के बारे में आपको हर प्रकार की जानकारी देने वाले हैं, आपके भीतर जो भी रूची इसको जानने की है वो जानकारी आपको यहाँ पर जानने को मिलेगी।
जिम कार्बेट पार्क कहां है? Jim Corbett National Park kahan hai
जिम कार्बेट नेशनल पार्क भारत के एक राज्य उत्तराखण्ड के जिला नैनीताल की तहसील रामनगर मे रामगंगा नदी के तट पर स्थित है। यह स्थान साहसिक पर्यटन के साथ-साथ प्राकृतिक पर्यटन के लिए भी एक महत्त्वपूर्ण स्थान के रूप में जाना जाता है। जिम कार्बेट नेशनल पार्क भारत में बाघों के लिए पहला रिजर्व घोषित किया गया था।
जिम कार्बेट नेशनल पार्क का इतिहास || History of Jim Corbett National Park
Jim Corbett National Park के बारे में विदित है कि भारत का सर्वाधिक प्राचीन नेशनल पार्क है वर्ष 1930 में विश्व के प्रसिद्ध वन्य जीव संरक्षण वादी जिम कॉर्बेट ने ब्रिटिश सरकार की इस वन्य जीव संरक्षण क्षेत्र के निर्माण में काफी मदद की इसी कारण इस राष्ट्रीय उद्यान का नाम वर्तमान में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पड़ा । वर्ष 1936 में इस राष्ट्रीय उद्यान को हेली राष्ट्रीय उद्यान अथवा हेली नेशनल पार्क (Heli National Park) के नाम से स्थापित किया गया । वर्ष 1955-56 में इसको राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा देकर इसका नाम परिवर्तन किया गया तथा ऐसा राष्ट्रीय उद्यान को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क नाम दिया गया । 1973-74 में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित किया गया।
जिम कार्बेट नेशनल पार्क में पाए जाने वाली जैव विविधता || Biodiversity found in Jim Corbett National Park
इस राष्ट्रीय उद्यान में अनेकों प्रकार की जीव जंतु पाए जाते हैं जिन्हें देखकर आपका मन प्रसन्न चित्त हो जायेगा । यहाँ पर बाघ, हाथी, भालू, बाघ, सुअर, हिरन, चीतल, साँभर, चुत, काकड़, नीलगाय, घुरल आदि प्राणी अधिक संख्या में मिलते हैं। इसी तरह इस वन में अजगर तथा कई प्रकार के साँप भी निवास करते हैं। जहाँ इस वन्य पशु विहार में अनेक प्रकार के जन्तु पाये जाते हैं, वहाँ इस पार्क में लगभग ६०० रंग – बिरंगे पक्षियों की जातियाँ भी दिखाई देती हैं। यह देश एक ऐसा अभयारण है जिसमें वन्य जन्तुओं की अनेक जातियाँ – प्रजातियों के साथ पक्षियों का भी आधिक्य रहता है। आज विश्व का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहाँ के पर्यटक इस पार्क को देखने नहीं आते हों।
आज का जिम कार्बेट पार्क || Today’s Jim Corbett Park
आज यह पार्क इतना समृद्ध है कि इसके अतिथि-गृह में 200 अतिथियों को एक साथ ठहराने की व्यवस्था है। यहाँ आज सुन्दर अतिथि गृह, केबिन और टेन्ट उपलब्ध है। खाने का उत्तम प्रबन्ध भी है। ढिकाला में हर प्रकार की सुविधा है तो मुख्य गेट के अतिथि-गृह में भी पर्याप्त व्यवस्था है।
रामनगर के रेलवे स्टेशन से 12 कि॰मी॰ की दूरी पर ‘कार्बेट नेशनल पार्क‘ का गेट है। रामनगर रेलवे स्टेशन से छोटी गाड़ियों, टैक्सियों और बसों से पार्क तक पहुँचा जा सकता है।
बस सेवाएँ भी उपलब्ध हैं। दिल्ली से ढिकाला तक बस आ-जा सकती है। यहाँ पहुँचने के लिए रामनगर कालागढ़ मार्गों का भी प्रयोग किया जा सकता है। दिल्ली से ढिकाला 297 कि॰मी॰ है।
दिल्ली से गाजियाबाद-हापुड़-मुरदाबाद-काशीपुर-रामनगर होते हुए ढिकाला तक का मार्ग है। मोटर की सड़क अत्यन्त सुन्दर है।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जंगल सफारी || Jim Corbett National Park Jungle Safari
कॉर्बेट नैशनल पार्क को चार जोन में बटा गया हैं। जिसके लिए आप अपनी सफारी टिकट बुक कर सकते हैं। जिम कॉर्बेट सफारी की यात्रा व्यवस्था एक बार सुबह एवं दूसरी शाम को कि जाती हैं। जंगल सफारी के कई तरीके हैं।
- आप जिप्सी, कैंटर सफारी, हाथी प्रयोग कर सकते हैं जैसे ही आप प्रवेश द्वार पर पहुंचते हैं तो सबसे पहले आपकी ID check की जाती है।
2. जिसके बाद वनविभाग कर्मचारी द्वारा आपके वाहन में कितने आगंतुक बैठे हैं चैक किया जाता है कि जिप्सी में 6 से अधिक पर्यटन तो नहीं है।
- आप प्रवेश द्वार से अंदर को जाते हैं तो यह आपके जीवन का अहम व रोमांचक सफर शुरू होंने वाला होता हैं। यहा पर आप देशी व विदेशी जानवरो को घूमते हुए देख सकते हैं। टाइगर को आप शिकार करते हुए भी देख सकते हैं व रामगंगा नदी जो कि जिम कॉर्बेट पार्क की शोभा को बढाती है।
कॉर्बेट नेशनल पार्क को देखने के लिए सबसे अच्छा समय || Best time to visit Corbett National Park.
वैसे तो आप जिम कार्बेट नेशनल पार्क ने बाहरी भ्रमण के लिए आप किसी भी समय रामनगर पहुँच सकते हैं, फिर भी अगर आप साहसिक पर्यटन के साथ-साथ प्राकृतिक पर्यटन में रूझान रखते हैं तो आपको रामनगर स्थित जिम कार्बेट नेशनल पार्क में जरूर जाना चाहिए।
कार्बेट पार्क में पहुँच कर आपको प्रकृति के साथ-साथ वाइल्ड़ लाइफ को भी नजदीक से जानने का अवसर मिलता है। यदि आप इस रोमांच का अत्यधिक आनंद लेना चाहते हैं तो आपको नवंबर से मार्च के मध्य का समय यहां घूमने आना चाहिए जो यहां पर भ्रमण का सर्वोत्तम समय है, क्योंकि इस समय में यह राष्ट्रीय उद्यान प्रत्येक वर्ष खुला रहता है तथा इसका संपूर्ण क्षेत्र पर्यटकों के लिए खुला रहता है। मानसून के मौसम में यहां का भ्रमण नहीं करना चाहिए।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क मे पांच सितारा हॉटेल ओर रेस्टॉरंट || Five star hotels and restaurants in Jim Corbett National Park
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भ्रमण के दौरान यदि आप वहां रुकना चाहते हैं तो आपको ठहरने एवं खाने के लिए अनेकों उच्च कोटि के फाइव स्टार होटल उपलब्ध होंगे आइए हम बताते हैं जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क क्षेत्र में स्थित कुछ महत्वपूर्ण होटल तथा रेस्टोरेंट के बारे में ।
- CLUB MAHINDRA HOTEL CORBETT
- THE SOLLUNA RESORT
- AAHANA THE CORBETT HOTEL
- DHIKALA FORREST REST HOUSE CORBETT
- VANVASA RESORT
उपरोक्त सभी होटल तथा रेस्टोरेंट जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के क्षेत्र में ही स्थित है। जहां पर आपको रहने तथा खाने की उत्तम व्यवस्था मिलेगी।
तथा और अधिक जानकारी के लिए आप JIM CORBETT NATIONAL PARK की Official website पर विजिट कर सकते हैं।
Other related Questions – FAQ
1- JIM CORBETT NATIONAL PARK’S OLD NAME?
Ans. JIM CORBETT NATIONAL PARK‘S OLD NAME IS Heli National Park.
2- JIM CORBETT NATIONAL PARK AREA?
Ans . 420.8 sqkm2.
3- Delhi to JIM CORBETT NATIONAL PARK distance?
Ans . 242.8 Km. NH9 se ho kar.
4- Where is Heli National Park sitauted?
Ans . Teh Ramnagar , Nanital , Uttarakhand.
5- JIM CORBETT NATIONAL PARK HISTORY
Ans . कॉर्बेट पार्क भारत का पहला राष्ट्रीय पार्क है, जो 1936 ई. में स्थापित हुआ, पहले इसका नाम हैली नेशनल पार्क था। 1957 में महान प्रकृतिवादी, प्रख्यात संरक्षणवादी स्वर्गीय जिम कॉर्बेट की याद में पार्क को कॉर्बेट नेशनल पार्क के रूप में परिवर्तित किया गया। इसकी दूरी दिल्ली से रामनगर होते हुए 242.8 किलोमीटर है।
6- JIM CORBETT PARK की स्थापना कब हुई?
Ans. 1936 ई. में JIM CORBETT PARK की स्थापना हुई
7- JIM CORBETT PARK booking?
Ans. Online or Offline.
HOTELSJIM CORBETT NATIONAL
PARK RESORTJIM CORBETT
NATIONAL PARK TICKET PRICE