Raksha Bandhan 2023 Date

रक्षाबंधन का पावन त्योहार हर वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, हर साल की तरह साल 2023 में भी लोगों में रक्षाबंधन की डेट को लेकर स्थिति साफ नहीं है। तो आज इस लेख के माध्यम से हम यह जाननें का प्रयास करेंगे कि Raksha Bandhan Kab Hai , रक्षाबंधन की सही तारीख क्या है, क्या है रक्षाबंधन का सही मुर्हत।
Raksha Bandhan Kab Hai
रक्षाबंधन यानि भाई-बहनों का पावन पर्व जो कि श्रावण मास की प्रत्येक साल शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी भाई-बहन के त्योहार रक्षाबंधन की तिथि को लेकर लोगों में असमंजस बना हुआ है। जो कि दो तारीख सामने आ रही है जिसमें रक्षाबंधन मनाया जाएगा वो है 30 या 31 अगस्त 2023 इन दो तारीखों को लेकर हिन्दु समाज के लोगों भारी आसमंजस की स्थिति बनी हुई है।
यह रक्षाबंधन का त्योहार प्रत्येक भाई-बहन का सबसे बड़े पर्वों में से एक है। इस दिन हर बहन अपने प्रिय भाई की कलाई पर प्यार का बंधन राखी बांधती हैं, जिससे कि भाई कि कलाई में इस मौके पर बहन को ये वचन देता है कि वो आजीवन उसकी रक्षा करेगा। तो आप जान पाए होंगे कि हर साल रक्षाबंधन पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला यह त्योहार कि क्या प्रसांगिक्ता है।
Raksha Bandhan 2023 Muhurat Time :
इस बार रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार पर भद्र काल होेने के कारण हिन्दु समाज के लोग इस आसमंजस में हैं कि इस बार रक्षाबंधन है कब? गौरतलब है कि रक्षाबंधन श्रावण माह के आखिरी दिन यानि पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधान का पर्व मानाया जाता है, जिसमें प्रत्येक हिन्दु बहन अपने प्यारे भाई को यह पवित्र बंधन बाँधती है। लेकिन इस बार समस्या यह हो रही है कि पूर्णिमा के साथ ही लगे में भद्र काल शुरू हो रहा है।
इस साल Raksha Bandhan 2023 Muhurat Time पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरु होगी जो 31 अगस्त 2023 को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक चलेगी, लेकिन पूर्णिमा के साथ ही भद्राकाल भी शुरु हो जाएगा।
जैसे कि आप जानते हैं कि भद्रकाल में राखी बाधना अशुभ माना जाता है। ऐसे में भद्र काल से पहले ही रक्षाबधन मनाया जाना उचित रहेगा।
Raksha Bandhan 2023 Date Punjab
पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरु होगी जो 31 अगस्त 2023 को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक चलेगी, लेकिन पूर्णिमा के साथ ही भद्राकाल भी शुरु हो जाएगा।
Raksha Bandhan 2023 muhurat time
30 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरु होगी जो 31 अगस्त 2023 को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक
Comments 1