Dehradun News : North India Power Lifting प्रतियोगिता में देहरादून वसंत विहार की रहने वाली 9 वर्षीय बच्ची Jasmine Singh ने दो-दो गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया।
ऋषिकेश में 30 जुलाई 2023 को आयोजित हुई North India Power Lifting Competition में पॉली किड्स वसंत विहार में पढ़ने वाली 9 वर्षीय जैसमिन सिंह ने छोटी सी उम्र में बड़ा कमाल कर दिया।
जैसमिन सिंह ने 45 किलो ग्राम वजन उठाकर डेड लिफ्ट में गोल्ड हासिल किया, और 22.5 किलो ग्राम वजन बेंच प्रेस में उठाकर दूसरा गोल्ड मेडल हासिल किया। जैसमिन सिंह का कुल वजन 29 किलो ग्राम हैं और अपने वजन से लगभग 16 किलो ग्राम वजन उठाकर उन्होंने प्रतियोगिता अपने नाम की हैं।
आयोजन में आये सभी लोग और जज इतनी छोटी उम्र की बच्ची की क़ाबलियत देखकर हैरान थे। इससे पहले भी जैसमिन सिंह ने 14 मई 2023 को पावर लिफ्टिंग गेम्स में गोल्ड हासिल कर चुकी हैं, उनकी इस परफॉरमेंस के लिये उनको कई बार सम्मानित भी किया जा चुका हैं. वही जैसमिन सिंह का लक्ष्य ओलिंपिक में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करना हैं।
जैसमिन सिंह अपना आदर्श अपने पिता यशवंत सिंह को मानती हैं, जो खुद भी पावर लिफ्टिंग नेशनल मेडलिस्ट रह चुके हैं।