जागेश्वर,10 सितंबर :- विधानसभा जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा ने धौलादेवी में ग्राम पंचायत काना (झाकर सैम), कोटली गुंठ, कुंजा गुंठ एवं समस्त अन्य गांवों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान समस्त ग्राम-सभाओं की जन समस्याओं को सुना एवं सभी गांव को विधायक निधि से 2-2 लाख (2,00,000 रुपए) की धनराशि देने की घोषणा की। इस दौरान विधायक मेहरा ने सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया।
इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष दन्या गोपाल बिष्ट, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत गैड़ा जी, खीमानंद पालीवाल जी, हरीश प्रसाद जी, गोपाल गैड़ा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।