पिछले 24 घंटे में राज्य में डेंगू के 10 नए मामले आए हैं। सबसे ज्यादा 07 मामले ऊधमसिंहनगर जनपद में आए हैं।
मौसम में ठंडक के बावजूद डेंगू के मच्छर की सक्रियता अभी कम नहीं हुई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में डेंगू के 10 नए मामले आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 07 मामले ऊधमसिंहनगर जनपद में आए हैं। 01 सितम्बर से 28 नवम्बर तक प्रदेश में डेंगू के 2280 मामले आए हैं। जिनमें करीब 70 प्रतिशत मामले देहरादून जनपद से हैं।
इसके अलावा देहरादून में 1423 पौड़ी गढ़वाल में 192 नैनीताल में 204 टिहरी गढ़वाल में 42 हरिद्वार मे 285 व ऊधमसिंह नगर में 134 मामले आए हैं। राहत इस बात की है कि डेंगू इस बार ज्यादा घातक नहीं रहा है। डेंगू के ज्यादातर मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। हाल में जो डेंगू पीडि़त हैं, उनका भी स्वास्थ्य सामान्य है।
यह भी देखे — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव हो सका जम्मू-कश्मीर में पंचायतों का गठन: महाराज