देहरादून। उत्तराखंड राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज अपने फेस बुक पेज पर पोस्ट करते हुये कहा की हल्द्वानी से काशीपुर को आते वक्त बाजपुर में मेरी गाड़ी थोड़ा सा डिवाइडर से टकरा गई तो थोड़े हल्के-फुल्के झटके लगे हैं, तो उसके लिए हॉस्पिटल में चेकअप करवाया और डॉक्टर्स ने सब ठीक बताया है और डिस्चार्ज कर दिया है।
सोशल मीडिया में कुछ दोस्तों ने डाला है तो उससे कुछ लोग चिंतित होंगे, कोई चिंता की आवश्यकता नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं और मेरे सहयोगी भी सब ठीक हैं।