धौलादेवी, अल्मोड़ा। ग्राम प्रधान चौसला सौरभ गुरुरानी के अनुरोध पर विकासखंड धौलादेवी के अन्तर्गत डाॅ मोनिका जोशी पशु चिकित्सा अधिकारी कोल दोड़म व डाॅ योगेश शर्मा वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी धौलादेवी के द्वारा ग्राम सभा मनिया आगर में पशु चिकित्सा बांझपन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 34 पशुपालकों को लाभान्वित किया गया तथा 43 छोटे व बड़े पशुओं के लिए दवा वितरित की गई साथ ही ग्राम सभा चौसाला में ग्राम प्रधान चौसाला सौरभ गुरुरानी की अध्यक्षता में आतमा योजना के अन्तर्गत दस पशु पालकों को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने हेतु किट का वितरण किया गया।
माननीय विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा एवं माननीय मुख्यमंत्री के सौ दिन के कार्यों के परिपालन में पशुपालन विभाग के सौजन्य से उत्कृष्ट कार्य किया गया।