देहरादून 27 अगस्त, 2022:-
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शनिवार को राजभवन में विजय पब्लिक स्कूल (दृष्टि दिव्यांग छात्रावास) की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी ने मुलाकात की। विजय लक्ष्मी वर्ष-2007 से उत्तरकाशी के नौगांव में दृष्टि बाधित दिव्यांग बच्चों के लिए छात्रावास संचालित कर रही हैं। छात्रावास में 50 दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क पढ़ाई व रहने की व्यवस्था की गई है। छात्रावास में सभी छात्र-छात्राएं गरीब, अनाथ परिवार से हैं। उन्होंने राज्यपाल को अवगत कराया कि 2007 से राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून (NIEPVD) के माध्यम से आर्थिक अनुदान मिल रहा था जो वर्ष 2021 में बंद हो गया है। उन्होंने राज्यपाल से पुनः अनुदान हेतु सहायता करने का अनुरोध किया।
राज्यपाल ने विजय लक्ष्मी के समाज हित में किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे बेहद पुनीत कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विजय लक्ष्मी के इस तरह के निःस्वार्थ भाव किया जा रहा कार्य से निर्धन एवं असहाय बच्चों को शिक्षित कर समाज को मुख्यधारा में लाने का प्रयास सराहनीय है। राज्यपाल ने कहा कि छात्रावास हेतु अनुदान के लिए हरसंभव मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कि अनुदान को दोबारा शुरू किये जाने हेतु सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्री, भारत सरकार से वार्ता की जाएगी। इसके साथ-साथ राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून (NIEPVD) निदेशक को निर्देशित कर अनुदान हेतु सहायता की जायेगी।