Dehadun News: दिनांक 20-21 जुलाई 2023 को डॉ० के०के०बी०एम० Subharti Hospital, झाझरा द्वारा एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आनंद बुक्स इंटरनेशनल के तत्वाधान में संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास केंद्र (सुद्धोवाला) एवं ए०आई०डब्ल्यू०सी० सहसपुर द्वारा संदर्भित दुर्बल आय वर्ग के लगभग 50 ग्रामीणों का सामुदायिक चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों की टीम द्वारा विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया।
आवश्यकतानुसार सभी रोगियों को अन्य विभागों में संदर्भित भी किया गया तथा नि:शुल्क दवा भी वितरित की गई । आवश्यकतानुसार रोगियों को इलाज के लिए भर्ती भी किया गया।
Subharti hospital dehradun के विभागाध्यक्ष डॉ० रूपा हँसपाल के नेतृत्व में इस दो दिवसीय शिविर को सम्पन्न किया गया । वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० जयरज हँसपाल, डॉ० अभिनव पुंडीर, डॉ० प्रज्ञा तथा कनिष्ठ चिकित्सक डॉ० स्वर्णा पौंडरिक, डॉ० दिपाली मित्तल एवं डॉ० गौरी बडोनी द्वारा सभी प्रशिक्षुओं की स्वास्थ्य जाँच की गई।इंटर्न चिकित्सक डॉ० अजय सुंदर, डॉ० रजत शर्मा, डॉ० शुभम गौतम का सहयोग रहा ।
आनंद बुक्स इंटरनेशनल के प्रदेश प्रभारी योगेश उपाध्याय एवं ए०आई०डब्ल्यू०सी० सहसपुर की केंद्र प्रभारी अक्षरा वडाळीकर ने अस्पताल के मार्केटिंग एवं प्रचार प्रमुख, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट एवं सहायक आचार्य डा० प्रशांत कुमार भटनागर एवं ओ०एस०डी० हरीश शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
शिविर को सफल बनाने में अस्पताल कार्यकारी (मार्केटिंग), गणेश ढोभाल एवं सहायक अस्पताल कार्यकारी (मार्केटिंग), सतीश कुमार शुभम का सहयोग रहा ।