देहरादून- पीड़िता युवती द्वारा एक मुकदमा पुलिस में तैनात एक सिपाही सुनील ढएक जो वर्तमान में जनपद पिथौरागढ़ में तैनात है और जो मुख्य आरक्षी अभिसूचना हेतु ३१वी वाहिनी पीएसी में प्रशिक्षण ले रहा था के विरुद्ध थाना पतेलनगर में दिनांक 24/07/2022 को भा ०द० ०वि ० 376/313/506 के तहत पंजीकृत कराया गया था । 14 दिन पूरे हो जाने के बाद भी ऐसे संगीन आरोप होने के बावजूद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस संबंध में जब भी पीड़िता द्वारा पतेलनगर थाना प्रभारी से पूछा जाता हैं तो वह पीड़िता से दुर्व्यवहार करते हुए गिरफ्तारी के संबंध में कोई भी जानकारी प्रदान नहीं की जाती है। पतेलनगर थाना प्रभारी द्वारा सूचना दी गई है की आरोपी सुनील ढेक फरार है।
पीड़िता द्वारा पुलिस को बार बार सूचना दी गईं है कि आरोपी एवं अन्य आरोपी कभी जिला न्यायालय एवं कभी उच्च न्यायालय जाकर अग्रिम जमानत हेतु आवेदन किए जा रहे है परंतु पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इससे यह स्पष्ट है की पुलिस का सिपाही होने के कारण आरोपी को गिरफ्तारी से बचाव हेतु पूर्ण अवसर दिया जा रहा है।