देहरादून। दून पुलिस की नशा तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी हैं। आज कोतवाली डोईवाला पुलिस ने 7.11 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया हैं।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ” ड्रग फ्री देवभूमि 2025″ के विज़न को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में डोईवाला पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चैकिग मे मणिमाई मन्दिर डोईवाला के पास अभियुक्त अंकित मलिक पुत्र प्रहलाद सिंह मलिक निवासी लाख बाबडी पीएस फुगाणा जिला शामली उप्र हाल निवासी कांटे के पास केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून उम्र 28 वर्ष को 7.11 ग्राम अवैध स्मैक बरमाद होने पर गिरफ्तार किया गया। उक्त सन्दर्भ मे थाना डोईवाला पर मुकदमा अपराध सख्या 331/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
थाना डोईवाला पुलिस का कहना हैं की अभियुक्त आदतन अपराधी है, जिसके विरूद्ध पूर्व मे भी थाना डोईवाला पर अभियोग पंजीकृत है, जिसमे अभियुक्त जेल मे निरूद्ध रह चुका है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक विजेन्द्र सिंह कुमाई, हेड कानि सुधीर सैनी, कानि अनुज कुमार शामिल थे।