आज धौलादेवी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा नैनोली का कृषि एवं उद्यान विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों के साथ भ्रमण किया गया।
ग्राम वासियों के साथ कृषि एवं उद्यान विभाग के अंतर्गत किये जा सकने वाले कार्यों की संभावनाओं के बारे में चर्चा की गई एवं ग्राम वासियों को कृषि विभाग के अंतर्गत कृषि एवं भूमि संरक्षण की विभिन्न योजनाओं जैसे कि कृषि यंत्रीकरण , आत्मा योजना, पीएमकेएसवाई , आरकेवीवाई , पीएम किसान , केसीसी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं उद्यान विभाग की फल एवं सब्जी क्षेत्र विस्तार , पोली हाउस इत्यादि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
कृषकों द्वारा विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभ पहुंचाने हेतु अवगत कराया गया । जिस संबंध में कृषकों को वित्तीय वर्ष 22-23 की कार्य योजना प्राप्त होने पर लाभान्वित करने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान मौके पर समाजिक कार्यकर्ता गिरीश जोशी, दीपक जोशी, केशव दत्त जोशी, मोहन सिंह विष्ट के साथ सैंकडों ग्रामीण मौजूद रहे।